How to Online Registration of Namami Ganga Quiz  Online Registration of Namami Ganga Quiz & Play Contest

namami ganga guest

Namami Ganga Quest

Nanami Ganga Quiz:

Nanami Ganga quiz: Ganga Quiz, a National online test on Ganga, Rivers, and climate was first conceptualized in 2019 as an educational program to sensitize children and youth towards River Ganga to fortify the Namami-Gange Program of Ministry of Jal Shakti, Government of India. From 36000+ members in 2019 to 1 million + members in 2020, the energy for Ganga Quest has expanded multi-overlay in only 1 years’ time.

गंगा खोज :

गंगा, नदियों और पर्यावरण पर एक राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज़ 2019 में पहली बार भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के नमामि गंगे कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए गंगा नदी के प्रति बच्चों और युवाओं को संवेदनशील बनाने के लिए एक शैक्षिक कार्यक्रम के रूप में संकल्पित किया गया था। 2019 में 36000+ प्रतिभागियों से 2020 में  1 मिलियन + प्रतिभागियों तक, गंगा क्वेस्ट के लिए उत्साह केवल 1 वर्षों में कई गुना बढ़ गया है।

Important Note

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने गंगा क्वेस्ट- 2022 में सभी डीसी, नगर आयुक्तों, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों और शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है. इसमें सचिव ने इनसे अपील कर कहा है कि अधिक से अधिक लोगों को इसमें आग्रह किया है. 2021 में आयोजित गंगाक्वेस्ट में जहां 113 देशों से 11 लाख लोगों ने रजिस्टर कराया था. झारखंड की ओर से रिकॉर्ड 1,10,111 से ज्यादा लोगों ने रजिस्टर कराया था.

Apply of Ganga Guest here

परीक्षण मार्गदर्शन :

प्रतिभागियों के बीच जागरूकता और ज्ञान पैदा करने के अलावा, गंगा क्वेस्ट पहल का उद्देश्य प्रतिभागियों के बीच भागीदारी की प्रकृति और जागरूकता की स्थिति का विश्लेषण और मूल्यांकन करना है।

इसका उद्देश्य :

नॉलेज बिल्डिंग, अवेयरनेस क्रिएशन, एटीट्यूड ओरिएंटेशन, नॉलेज गैप असेसमेंट और बेसलाइन निर्धारण। इसका अंतिम उद्देश्य ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम के लिए जनभागीदारी बढ़ाना और नदियों और गंगा के लिए बच्चों और युवाओं के स्वामित्व को बढ़ाना है।

Check Ganga Quest Result & Prize List- Click Here 

कौन- कौन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं?

  1. दस वर्ष से ज्यादा उम्र का कोई भी छात्र/ छात्रा अथवा व्यक्ति इस Quest में भाग ले सकता है.
  2. 1st Category  में class 8th तक के छात्र/ छात्रा भाग लेंगे.
  3. 2nd Category में 9वीं से 12 वीं तक के छात्र हिस्सा लेंगे.
  4. 3rd Category में कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है.

Important Dates

  • 07 अप्रैल 2022 से आवेदन शुरु है तथा अंतिम तिथि 22 मई 2022 तक
  • ऑनलाइन क्विज 7 अप्रैल 2022 ,विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शुरु हो गया है.
  • 22 मई 2022 ऑनलाइन क्विज का अंतिम तिथि हैं
  • Online Live Quiz 05 June 2022 होगा
  • विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून 2022 को लाइव क्विज और विजेताओं के नाम का प्रकाशन होगा.

Apply of Ganga Guest here

Ganga Guest Register Now- Date Closed Click here

For Registration use Refer Code- jz7mnb

How to Register Step by Step

 


5 Comments

Krishn Kumar Yadav · May 29, 2021 at 8:34 am

Google missed

Nisha khatoon · May 29, 2021 at 9:59 am

Jharkhand

Dhritishman Kalita · June 13, 2021 at 1:00 pm

Good

Yash Raj · May 17, 2022 at 7:49 pm

Nothing

Huriyanaaz · May 19, 2022 at 3:26 am

Gangs quize

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *