NSP Under Processing with Ministry National Scholarship से अगर आप स्कालरशिप आवेदन करते हैं तो आपका Status एक समय ऐसा आएगा आपका भी फॉर्म ऐसा दिखेगा, इसका क्या मतलब हैं और इसके बाद कब तक पैसा मिलेगा, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं.

क्युकी बहुत स्टूडेंट्स का स्टेटस अभी Under Processing with Ministry show कर रहा हैं, तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़े !

NSP Under Processing with Ministry


National Scholarship Portal

सबसे पहले आपको नेशनल स्कालरशिप पोर्टल से फॉर्म वेरिफिकेशन कैसे होता हैं उसके बारे में जानना होगा तब आपको पता चलेगा की Under Processing with Ministry कब होता हैं और इसके बाद क्या होगा और कब पेमेंट मिलेगा,

National Scholarship Portal को NSP Scholarship भी कहा जाता हैं यह एक Central Government का स्कालरशिप पोर्टल हैं यहाँ से पुरे भारत से स्टूडेंट्स स्कालरशिप आवेदन करते हैं, जिस स्कीम के लिए जो योग्य होते हैं,

अगर आप इस पोर्टल से फॉर्म आवेदन किये हैं तो आपका भी स्टेटस Under Processing with Ministry आएगा इसका मतलब होता हैं आपका फॉर्म Ministry के पास हैं, और पेमेंट कब मिलेगा जानिए पूरी जानकारी.

NSP Steps of Verification:

1. सबसे पहले आपका फॉर्म आपके स्कूल/ कॉलेज से वेरीफाई किया जाता हैं,

2. Institute से Verification के बाद District Level Verification होता हैं.

3. उसके बाद State Board Force Nodal Officer Verify करते हैं,

4. फिर Ministry के पास जाता हैं वेरीफाई होने,

5. जब ministry के पास फॉर्म रहता हैं तब आपका Status दिखता हैं Under Processing with Ministry और आपका फॉर्म PFMS पर भी दिखने लगता हैं! Check NSP Status by Application NO

6. उसके बाद आवेदन Under Processing with Agency होता हैं,


7. जब NSP Scheme Ministry Department Payment PFMS को Send करते हैं, और जब PFMS पेमेंट बैंक को send करते हैं तब Status दिखता हैं, Under processing with Bank for Payment उसके बाद आपके खाते में पेमेंट आ जाता हैं !
इस प्रकार आपका फॉर्म वेरिफिकेशन होता हैं NSP Scholarship में, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरुर करें और अधिक जानकारी के लिए निचे विडियो को एक बार जरुर देखे स्टूडेंट्स का Status दिखा के बताया गया हैं !

NSP Institute KYC Registration

Upload Bonafide or Documents on National Scholarship

How to Edit NSP Scholarship Form After Final Submit

Categories: Scholarship

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *