NSP Login Problem 2022-23 आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं NSP Scholarship Login Problems के बारे में NSP Login Problems किसके साथ होता हैं और कैसे सही करेंगे पूरी जानकारी आपको इसके बारे में बताने वाले हैं, अगर आप National Scholarship Portal में स्कालरशिप आवेदन कर रहे हैं और Login नही हो रहा है तो देखिये सभी जानकारी दिया गया हैं और कैसे सही करेंगे !

nsp login problem

NSP Login Problem 2022-23

सबसे पहले बात करते हैं NSP Login करने के लिए क्या क्या अरुरत हैं, अगर आप NSP Scholarship में registration करेंगे तो आपको एक Application id मिलेगा सभी का State wise और Academic Year wise Id रहता हैं जैसे अगर , झारखण्ड का विद्यार्थी हैं और 2021-22 में Registration कर रहे हैं स्कालरशिप के लिए तो Application Id- JH202122000 ऐसे मिलेगा और अगर बिहार से विद्यार्थी हैं तो BR202122000 ऐसे ID रहता हैं,

Important Link

तो अगर अपने अपना Registration कर लिए हैं तो Application Id और Password से Login करके आप अपना आवेदन को भर सकते हैं, अगर पासवर्ड गलती देते है तो आपका लॉग इन नहीं होता हैं तब आपको अपना पासवर्ड को Forgot करना होगा, Mobile में OTP लेके आप पासवर्ड को बदल सकते हैं, जैसे की निचे फोटो में दिया गया हैं !

NSP Login problem

How to Login National Scholarship

NSP Scholarship में Login कैसे करें, Login करने के लिए सबसे पहले आपको new Registration करना होगा जैसे ही रजिस्ट्रेशन करेंगे उसके बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जो आपके मोबाइल में SMS आ जायेगा, उस समय पासवर्ड विद्यार्थी का Date of Birth होता हैं इस Format में जैसे अगर जन्म तिथि दो दिसम्बर 2002 है तो पासवर्ड 02/12/2002 होगा, जिसमे आपको / इसको भी पासवर्ड में देना होगा, फिर आपका मोबाइल में OTP जायेगा OTP Verification के बाद अपना पासवर्ड को बदल सकते हैं जैसे – Name@123, Kumar#213.

उसके बाद आगे फॉर्म को भरने के लिए आपको Login में जाना होगा, जो भी Session का फॉर्म निकला हैं उसमे क्लिक करके Login करेंगे, लॉग इन में एप्लीकेशन नंबर और आपके द्वारा बनाये नया पासवर्ड को देके लॉग इन करेंगे, अगर लॉग इन नहीं होता हैं तो आप निचे Forgot Password में जाकर पासवर्ड को बदल सकते हैं ! ये था New Registration Login problem Solution.

Important Link

Renewal Login Problems (NSP)

अगर आप पहले कभी NSP Scholarship आवेदन किये है तो आपको फिर से New Registration नहीं करना हैं आपका पुराने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करना हैं Login Renewal Session (New Session) के लिए जैसे लॉग इन करेंगे तो आपका फॉर्म Renewal होगा, अगर आपने पिछले साल फॉर्म भरा था तो , और अगर सिर्फ रजिस्ट्रेशन किये थे लेकिन फॉर्म को फाइनल सबमिट नहीं किये थे तो आपको फिर से New Registration करके फॉर्म भरना हैं,


Renewal Login Invalid User Id & Password

अगर आप Renewal के लिए लॉग इन कर रहे हैं और आपका Invalid User id and Password दिखा रहा हैं तो इसका मतलब आपका कुछ गलती हो रहा हैं उस समय आप अपना पासवर्ड को Forgot करके नया पासवर्ड बनके फिर से लॉग इन करेंगे तो आपका फॉर्म लॉग इन हो जायेगा,

और अगर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर भी नहीं पता हैं तो आप Forgot Application करके भी अपना एप्लीकेशन नंबर को प्राप्त कर सकते हैं या फिर, New रजिस्ट्रेशन  करेंगे तो उस समय आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर Show हो जायेगा और NSP Scholarship दिखा देगा आपका एप्लीकेशन नंबर और Already Registration your Registration Number is XXXXXXXX ऐसे करके आपको Registration Number मिल जायेगा !

You are Not Eligible for Renewal (NSP)

ये बहुत बड़ी समस्या हैं अगर आप National Scholarship में Renewal करना चाहते हैं और आपका फॉर्म Login करते समय अगर दिखा रहा हैं You are Not Eligible for Renewal इसका मतलब को समझे ये बहुत बड़ी समस्या हैं जो बहुत विद्यार्थी के साथ ये समस्या आ रही हैं, और यह आपके एक छोटी सी गलती के कारण हुआ हैं जो आपको समझना हैं और इसको दूर करना हैं, जिसके बारे में निचे दिया गया हैं !

ये समस्या उसके साथ होता है जो फॉर्म को भरते समय एक गलती कर देते हैं, जैसे की कोई विद्यार्थी अगर Graduation कर रहा है तो फॉर्म भरते समय उसको Present Course Year में 3 Option दिया जाता हैं, 1, 2, और 3 क्युकी Graduation 3 साल होता हैं, अगर विद्यार्थी फॉर्म भरते समय 1st Year में रहता हैं तो उसको 1 लेके फॉर्म भरना हैं, तब Next Year Renewal करते समय Automatically Year 2 हो जायेगा, लेकिन अगर विद्यार्थी ने 1st Year में ही फॉर्म भरते समय Present Year 3 लेके अगर फॉर्म भर देता है तब उसका Renewal नहीं होता हैं और Renewal करते समय दिखता हैं You are Not Eligible For Renewal

तो सभी विद्यार्थी को ये ध्यान देना हैं की वो जिस Year में रहेगा उसको लेके फॉर्म भरना हैं 1st Year में है तो 1, 2nd Year में है तो 2, 3rd Year में हैं तो 3 लेके फॉर्म को भरना हैं तब जाकर आपका Renewal होगा!

You are Not Eligible for Renewal- Solution (NSP)

और अगर अपने उपर जो बताये वो गलती कर दिए हैं और आपका फॉर्म अभी Renewal नहीं हो रहा हैं तो अभी आपको फिर से New Registration करके फॉर्म भरना हैं, और अगर New Registration नहीं हो रहा Already Registration बता रहा है तो आपको अपना Account Number को Change करके नया बैंक खाता ओपन करके फॉर्म भरना होगा, Without Aadhaar card से फिर आपका नया रजिस्ट्रेशन भी हो जायेगा और फॉर्म भी भर सकते हैं फिर वो गलती नहीं करेंगे जो उपर में बताये हैं !

तो अगर आपको ये जानकारी अच्छा लगे तो इसे Share जरुर करें और अधिक जानकारी के लिए ICT Academy NSP YouTube Channel का Videos देखें !

Join OUR Telegram Channel for ALL Updates

National Scholarship Portal (NSP)

Name of the portal National Scholarship Portal
Launched by Central Government of India
Ministry Ministry of Electronics and Information Technology, Government of India
Start Month Of Scholarship September
Beneficiaries Students
Benefits Scholarship Benefits
Mode of Application Online
Apply Last Date Click Here
Official website Scholarships.gov.in
Home Page Scholarshiphelp.in


Forgot Application No & Password