JHARKHAND CENTRAL SECTOR SCHOLARSHIP- Jhrakhand CSS Scholarship Scheme: दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको झारखण्ड के सभी 12वी पास विद्यार्थियों के लिए स्कालरशिप के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम हैं CENTRAL SECTOR SCHEME OF SCHOLARSHIPS FOR COLLEGE AND UNIVERSITY STUDENTS ये स्कालरशिप वो विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो 12वी कक्षा में 80% और 80% से ज्यादा नंबर से पास किये हैं सभी कोटि के और सभी संकाय के विद्यार्थी इस स्कालरशिप में फॉर्म भर सकते हैं.

सभी जानकारी आपको इसके बारे में यहाँ मिलेगा तो इस पोस्ट तो अंत तक जरुर देखें और अगर आप भी कक्षा 12वी में 80% तथा उससे ज्यादा परसेंटेज (%) से पास किये हैं तो आपको भी मिलेगा स्कालरशिप जिसमे विद्यार्थी को प्रतेक वर्ष Rs. 12,000/- करके Undergraduate (UG) Coourses में मिलेगा और जब विद्यार्थी Post Graduate (PG) करेंगे तो उसे 2  वर्ष Rs. 20,000/- करके मिलेगा !

jharkhand css scholarship-min

jharkhand css scholarship

इस स्कालरशिप को Short में CSS Scholarship Scheme भी बोलते हैं (NSP CSS Scholarship Scheme)

Jharkhand Central Sector Scholarship 2022

ये स्कालरशिप विद्यार्थियों को भारत सरकार के द्वारा दिया जाता हैं और सभी राज्यों में ये स्कालरशिप मिलता हैं जो भी विद्यार्थी 12 कक्षा में अच्छा नंबर से पास करते हैं तो, यह स्कालरशिप को National scholarship Portal के द्वारा भरा जाता हैं जिसमे Scheme: Central Sector Scheme of Scholarship for College and University को चुन (Select) कर फॉर्म को सबमिट करना रहता हैं!  आगे देखें……..

National Scholarship Portal (NSP) Key Point

Name of the portal National Scholarship Portal
Name of Scheme NSP Central Sector Scholarship Scheme
Launched by Central Government of India
Ministry Ministry of Electronics and Information Technology, Government of India
NSP Apply Start Date 20 July 2022
Beneficiaries Students
Benefits Scholarship Benefits
Mode of Application Online
Apply Online Link scholarships.gov.in
Apply Last Date 30-10-2022
Official website Scholarships.gov.in
Home page Scholarshiphelp.in
Get New Updates Join Telegram
NSP Central Sector Scholarship Scheme NSP Scholarship 2022-23

Other Important Links:

How can you apply?

Click on the ‘Apply Now button

Before filling out the online registration process, students are advised to keep the following documents handy:

  • Students 12th Marksheet
  • Educational documents of student
  • Student’s Bank Passbook
  • Aadhaar number of the Student
  • If Aadhaar is not available, then the Bonafide certificate from Institute / School must be uploaded.
  • Students Bank passbook/ Aadhaar Enrolment ID
  • If School/ College is different from the domicile state of the candidates, then Bonafide student certificate from Institute / School.

How to Apply NSP CSS Scholarship Scheme

  • सबसे पहले आपको National scholarship Portal के वेबसाइट पर जाना हैं scholarships.gov.in
  • उसके बाद अगर आप पहली बार इस स्कालरशिप को आवेदन कर रहे हैं तो New Registration करेंगे

nsp new registration

  • और जो विद्यार्थी पिछले साल भरे थे वो Renewal Application करेंगे अपना पुराना Application No और पासवर्ड से, क्युकी आप UG के तीनो साल आपको इसे भरना हैं तब आपको तीनो साल पैसा मिलेगा

  • 1ST Year में न्यू रजिस्ट्रेशन करके भरेंगे उसके बाद 2nd और 3rd year में आपको Renewal करना हैं,
  • और अगर आप PG करेंगे तो भी उसी एप्लीकेशन न से आपको Renewal करना हैं:
  • तो जैसे आप न्यू रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आपको एक Application No मिलेगा और पासवर्ड, जो की आपके मोबाइल में sms भी आएगा,
  • उसके बाद आपको आपका Application No और Password से लॉग इन करना हैं Fresh Application Login में जाकर.

  • और एक बात का ध्यान देंगे New Regitartion में आपको अपना सही सही नाम और जन्म तिथि से रजिस्ट्रेशन करना हैं जैसे 12th में हैं कुछ भी गलत करेंगे तो आपका Scheme नहीं आएगा:
  • फिर जैसे आप रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करेंगे तो आपका सभी जानकारी भरना हैं जैसे- पिता का नाम, माता का नाम, Anunual Income, College Details जहाँ से अभी UG कर रहे हैं, 12th Roll No, Etc
  • सभी जानकारी देने के बाद जैसे ही फॉर्म को Save and Continue करेंगे आपको scheme दिखेगा Central Sector Scheme of Scholarship For College and University Students.
  • उसके सेलेक्ट करना हैं और अपना पता लिखना हैं फिर सभी Documents Upload करना हैं,
  • Bonafide Certificate को डाउनलोड करना हैं, और इस फॉर्म को Save as Draft करके Logout कर देना हैं,
  • फिर जब आप Bonafide Certificate में कॉलेज से Principle se Signature करवा कर ले आयेंगे फिर से Login करना हैं और
  • Bonafide को अपलोड करना हैं उसके बाद Final Submit कर देना हैं, और उसके बाद फॉर्म का प्रिंट कर लेना हैं
  • और एक प्रिंट और सभी डाक्यूमेंट्स को ज़ेरॉक्स करके अपने कॉलेज में जमा कर देना हैं, अगर कॉलेज वाले जमा लेंगे तो जमा देना हैं.

JHARKHAND CENTRAL SECTOR SCHEME OF SCHOLARSHIPS FOR COLLEGE AND UNIVERSITY STUDENTS SCHOLARSHIP

Eligibility for NSP CSS Scholarship

NSP CSS Scholarship Amount and Duration of Scholarship (from the financial year 2022-23)

Allocation of NSP CSS Scholarship

Reservation of this Scholarship

NSP Central Sector Scheme of Scholarship for College and University Students 2022-23

Jharkhand Central Sector Scholarship


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *