आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं e kalyan scholarship में Form Verification के बारे में, e-Kalyan Form कैसे Verification होता हैं, क्या क्या Verification होता हैं फिर आपको Payments मिलता हैं, Form Reject क्यों होता हैं, अगर आप e kalyan scholarship को Apply किये हैं तो इस पोस्ट को अच्छे से जरुर देखें. सभी जानकारी यहाँ बताने वाले हैं.
e Kalyan Scholarship:
सबसे पहले जानिए इसके बारे में, ये स्कालरशिप सिर्फ झारखण्ड के विद्यार्थोयो के लिए हैं जो झारखण्ड के रहने वाले हैं, जिनका स्थानीय निवासी झारखण्ड का हैं वो इसको आवेदन कर सकते हैं, SC, ST, BC कोटि के विद्यार्थी होना चाहिए और जो कक्षा 10वी पास हो, और किसी भी कक्षा में पढाई करते हो, इसको आवेदन कर सकते हैं! अगर आपका स्कूल/ कॉलेज झारखण्ड से बाहर हैं आप झारखण्ड के निवासी हैं फिर भी आप इसे आवेदन कर सकते हैं!
Important link
- e-Kalyan Rejected by DA Officer
- e Kalyan Scholarship Verifications
- e kalyan status kaise check kare:
- Check NSP Scholarship Status
- e Kalyan Scholarship Details
e kalyan Verification:
अगर आप ई कल्याण छात्रवृत्ति को आवेदन किये हैं तो आपको जना चाहिये ई कल्याण का सत्यापन कैसे होता है यहाँ आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. e kalyan को Final Submit तथा सभी Documents को अपलोड करने के बाद आपका Form Verification के लिए जाता हैं,
Approved by College
1. e Kalyan में सबसे पहले आपका फॉर्म आपके School/ College से Verification किया जाता हैं. (आपके Institute ये देखते हैं की आप उस स्कूल/ कॉलेज से पढाई करते हैं या नहीं और अपने सभी Documents को Upload किये हैं, और आपका फॉर्म College/ School Approved कर देते हैं).
Approved by DA Officer
2. College/ School Approved होने के बाद आपका Form जाता हैं DA Officer के पास Verification के लिए, (DA Officer आपका फॉर्म को बहुत अच्छे से देखते हैं, Documents Upload Clear हैं या नहीं मतलब सभी Documents Clear दिखना चाहिए कोई धुंधला जैसे Upload नहीं किये हो, और Previous Year का Marksheet Original हैं या नहीं अगर Original नहीं हैं तो Students का Self Attested हैं या नहीं, फिर सभी Documents को देखके वो Approved कर देते हैं.
अगर किन्ही का कुछ गलती रहता हैं तो उसका फॉर्म Pending कर देते हैं और 15 दिन का समय देते हैं आपको फिर से अपना फॉर्म को दुबारा Submit करने का Documents Upload करने का तो आप Regularly अपना Status को Check करेंगे,
Also Read:- How to Check e Kalyan Scholarship Status
Approved by DWO Officer
3. DA Officer Approved होने के बाद आपका फॉर्म जाता हैं DWO Officer के पास ( DWO Officer देखते हैं आपका Bank Account सही हैं या नहीं bank Account के साथ आधार लिंक हैं या नहीं, अगर रहता हैं तो DWO Officer Approved कर देते हैं और अगर आपका bank Account आधार लिंक नहीं रहता हैं तो आपका फॉर्म pending कर देते हैं और आपको 15 दिन का समय देते हैं Bank Account में आधार लिंक करने का यहाँ देखे आपका Account के साथ आधार लिंक हैं या नहीं:- Check Now
Final Approved by AA Officer
4. जब आपका फॉर्म DWO Officer Approved कर देते हैं उसके बाद आपका फॉर्म जाता हैं AA Officer के पास Verification के लिए, AA Officer ज्यादा कुछ नहीं देखते हैं जब DWO Officer Verify कर देते हैं तो उसके कुछ दिन बाद Final Approved by AA Officer हो जाता हैं और फिर कुछ दिनों के बाद या कुछ महीनो के बाद आपको Payment मिलता हैं.
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसे Share जरुर करे, और अधिक जानकारी के लिए निचे Comments करें, और ICT Academy YouTube Channel को Subscribe करें All Scholarship Update, How to Apply, Problem Solution पाने के लिए.
How to Check e Kalyan Status:
More Updates:
- e Kalyan Scholarship 2021–22 Open
- NMMS Scholarship Results State wise
- National Scholarship All Updates
- Begum Hazrat Mahal NSP Scholarship
- एक से ज्यादा स्कालरशिप भर सकते हैं या नहीं ?
- National Scholarship Open 2021-22
- Check NPCI Link with Account
1 Comment
Manjitkumarverma · May 30, 2023 at 12:38 pm
Resubmit dikha rha hai